views

सीधा सवाल। कपासन। नगर पालिका कपासन व भूमाफियाओं के भ्रष्टाचार के खिलाफ स्ट्रीट वेंडर्स यूनियन कपासन के तत्वाधान नगर पालिका कार्यालय के बाहर सोमवार को जन प्रतिनिधियों सहित नगर पालिका बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी,प्रदर्शन करते हुए धरना दिया गया।और नगर पालिका बोर्ड द्वारा समस्त केबिन धारीयो की समस्या का समाधान 7 दिन में नहीं किया गया तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा।स्ट्रीट वेंडर्स यूनियन अध्यक्ष भवानी शंकर लोहार ने बताया कि आयोजित धरना प्रदर्शन दिन के 11:00 से 4:00 तक आयोजित किया गया।धरने को संबोधित करते हुए एडवोकेट मांगी लाल बेरवा ने नगर पालिका के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा नगर पालिका गुलाब सागर जल स्रोत में गंदा पानी डालकर प्रदूषित करते हुए गुलाब सागर को नष्ट करने पर तुली हुई है।एडवोकेट मोहन लाल गाडरी ने कहा कि हम केबिन व्यवसाईयों के हर दुख दर्द में सहयोग करने का भरोसा दिलाया।धरने को लीला शंकर मेघवाल, शिव शंकर उपाध्याय, दिनेश चंद्र चाष्टा, पवन शर्मा, पुखराज खाब्या, मदन कुमावत, राजीव सोनी, गुड्डू खान पठान, अयूब खान भिस्ती, विजय बारेगामा, देवेश बारेगामा, अशोक लोहार, सत्य नारायण चोटिया, मंजूर खान,मधुसूदन कुमावत, सुनील प्रधान आदि ने संबोधित किया।
