views

सीधा सवाल। भूपालसागर। राष्ट्रीय लेखन और सामाजिक कार्य में उत्कृष्ट कार्य के लिए भूपालसागर निवासी नरेन्द्र प्रताप सिंह को राष्ट्रीय फॉस्टर गौरव रत्न सम्मान 2025 से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें उदयपुर में राजस्थान विद्यापीठ जनार्दन नगर विश्वविद्यालय के आरटीआई सभागार में दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत के मार्गदर्शन में किया गया। इसमें राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण एवं खनिज मंच और फॉस्टर श्रीकल्याणेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट की भागीदारी रही। मुख्य अतिथि रवि चाणक्य, प्रमुख अतिथि अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट उदयपुर कुलदीप शर्मा, जनार्दन नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय कुलपति कर्नल एस.एस सांगदेवोत और राष्ट्रीय सलाहकार किशोर कोठारी ने नरेन्द्र प्रताप सिंह को यह सम्मान प्रदान किया। संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. ललित नारायण आमेटा ने बताया, कार्यक्रम में देशभर से 111 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
