views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की जिला कार्यकारिणी, ब्लॉक और नगर अध्यक्षों ने आगामी सर्वोदय संकल्प प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। यह दो दिवसीय शिविर 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित होगा।
बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी मुख्य अतिथि रहे, जबकि प्रदेश उपाध्यक्ष और संभाग प्रभारी आज़ाद पालीवाल ने अध्यक्षता की। ग्रामीण जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल जाट और शहर जिलाध्यक्ष राजेश सोनी विशिष्ट अतिथि रहे।
शिविर का उद्घाटन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सी.पी. जोशी करेंगे, जबकि समापन अवसर पर एआईसीसी मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
इस मौके पर पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना, पूर्व राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, प्रदेश अध्यक्ष सी.बी. यादव, राष्ट्रीय महासचिव सीताराम लांबा, डेरियों चेयरमैन बद्रीलाल जाट, कपासन से प्रत्याशी शंकरलाल बैरवा सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।
बैठक में बेगूं अध्यक्ष प्रकाश धाकड़, डुंगला अध्यक्ष संग्राम सिंह राजपूत, बड़ी सादड़ी से गोपाल जोशी, निंबाहेड़ा से कैलाश साहू, चित्तौड़गढ़ से दिनेश भोई, जिला महासचिव राजेश सरगरा, प्रवक्ता नीलाभ सालवी, सचिव सुमित शर्मा, वाहिद खान, गौरव मेड़तवाल और छात्र नेता मनोज धाकड़ उपस्थित रहे।
