views

सीधा सवाल। भूपालसागर। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को स्थानीय श्री चारभुजा नाथ मंदिर परिसर में भव्य झांकियों का आयोजन किया गया, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। खुशबू पाराशर व गोविन्द पाराशर के सानिध्य में पाराशर परिवार के बालक-बालिकाओं ने चारभुजानाथ की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंदिर परिसर में कैलाश पर्वत श्रृंखला, नदी में नौका विहार करते राधा-कृष्ण, झूला झूलते बाल गोपाल की अत्यंत मनोहारी झांकियों का सजीव चित्रण किया गया।
श्रद्धालुओं ने झांकियों का दर्शन कर भावविभोर होते हुए इनकी सराहना की।
इन सुंदर झांकियों के निर्माण में हरी ओम, गोविन्द, खुशबू के साथ परितोष, कृतिमा, समृद्धि, नेहा एवं पूजा पाराशर ने विशेष योगदान दिया।
झांकियों के माध्यम से धार्मिकता और बाल सृजनात्मकता का सुंदर समागम देखने को मिला, जिससे समस्त श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे।र हो उठे।
