views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भाजपा पूर्व नगर महामंत्री, भामाशाह अनिल ईनाणी की अध्यक्षता एवं यूआईटी सचिव कैलाश चंद गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय अध्यापिका ललिता दायमा के नेतृत्व में क्षेत्र की मातृशक्ति ने गांधीनगर स्थित राप्रावि कच्ची बस्ती में पौधारोपण किया गया। इस दौरान शिक्षाविद छीतरमल छीपा, राजेश मोची, जाकिर हुसैन बतौर विशिष्ठ अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम अध्यक्ष अनिल ईनाणी ने कहा कि एक वृक्ष लगाने पर कई पीढियों को उसका आर्थिक लाभ और धार्मिक पुण्य मिलता है। यूआईटी सचिव कैलाश चंद गुर्जर ने कहा कि एक पेड़ लगाने से पर्यावरण को सालों तक ऑक्सीजन मिलती है जो हमारे जीवन और पर्यावरण के लिए जीवनदायनी होती है। भामाशाह छीतरमल छीपा ने लगाए गए पौधों की जिम्मेदारी छात्रों को दी। प्रारंभ में संस्था प्रधान कालूराम खटीक, अध्यापक देवकीनंदन वैष्णव ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर रमा देवी गर्ग, कंचन योगी, रीना, सरीता, जसोदा, अंतरा कंवर, शीतल, चेनीबाई, लीला, काजल, मनसा कंवर, शमीम, हाफिजा, भीमराज भोई, हुसैन खान, हरिकिशन ढोली, रतनलाल बैरवा, मुकैश, अनवर हुसैन, विष्णु सहित विद्यालय छात्र, छात्रा उपस्थित रहे।
