987
views
views

सीधा सवाल। राशमी। क्षेत्र में बनास नदी पर बने मातृकुंडिया बांध में पानी की आवक लगातार जारी है। राजसमंद जिले में स्थित नंदसमंद से आ रहे पानी से बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बांध का जलस्तर रविवार रात्रि 10 बजे 13 फिट था,जो 21 घंटे में बढ़कर सोमवार शाम 7 बजे 17 फीट को पार कर गया। बांध के सहायक अभियंता धीरज बेनीवाल ने बताया कि बांध में हो रही पानी की जोरदार आवक के मध्य नजर विभाग की ओर से बांध पर लगातार नजर रखी जा रही हैं।
