672
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर में उदयपुर मार्ग पर बोजुन्दा के निकट विजन कॉलेज के पास एक बड़ा हादसा टल गया। यहां क्षतिग्रस्त सड़क पर सरियों और एंगलों से भरा ऑटो पलट गया। गनीमत यह रही कि आस पास कोई स्कूली बालक या दुपहिया वाहन नहीं था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इस हादसे मेंं चालक को गंभीर चोटे आई वहीं यातायात बाधित हाे गया। बाद में राहगीरों ने ऑटो को खड़ा कर वाहनों को निकाला। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि लम्बे समय से यह मार्ग क्षतिग्रस्त है लेकिन कई बार शिकायत करने के बावजूद सड़क का काम नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है।