672
views
views
पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को लिखा पत्र

सीधा सवाल। कानोड़। वल्लभनगर के पूर्व विधायक व भाजपा नेता रणधीर सिंह भीण्डर ने प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को पत्र लिखकर सरकारी विद्यालयों में खोली गई विज्ञान संकाय पर पुनः विचार करने की बात कहीं। भीण्डर ने पत्र में बताया कि विभाग द्वारा पिछले दिनों सभी महात्मा गांधी स्कूलों में विज्ञान विषय खोलने की घोषणा की। स्कूलों में आदेश भी आ गये एवं सभी तरफ सरकार व विधायकों की तारीफ भी लोगों ने कर दी। खेद का विषय यह रहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने यह जानने का प्रयास ही नहीं किया कि जिन स्कूलों को विज्ञान विषय दिया जा रहा है वहां कितने बच्चे विज्ञान विषय लेना चाह रहे हैं एवं वहां पर विज्ञान का अध्यापक है या नहीं। भीण्डर ने बताया कि मेरे द्वारा पता किया है कि जिन विद्यालयों में विज्ञान विषय दिया गया है वहां विज्ञान का विषय लेने वाले बच्चे है ही नहीं और उन स्कूलों में विज्ञान के अध्यापक भी नहीं है। बल्कि बहुत सी जगह बच्चों को अपने पंचायत का स्कूल छोड़कर दूसरी पंचायत में जाना पड़ा जहां ग्यारहवीं में कला या वाणिज्य विषय था। ऐसे में यह विज्ञान विषय दिया जाना बेमानी हो गया है। ऐसे में अधिकारियों से इस बाबत जानकारी लेकर उचित कार्यवाही करावें।