views
छोटीसादड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 16 केसों में दर्ज आरोपी भी चढ़ा हत्थे

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। पुलिस ने मंदिर से चंदन चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चंदन चोरी की गुत्थी सुलझा ली है। इनमें एक शख्स श्यामलाल मीणा ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जबकि दूसरा आरोपी हिस्ट्रीशीटर फयाज मोहम्मद चुराया गया चंदन खरीद रहा था। छोटीसादड़ी सीआई प्रवीण टांक ने बताया कि प्रकरण 1 जुलाई को सामने आया था जब प्रार्थी ओमप्रकाश जावरी ने रिपोर्ट दी थी कि भंवर माता रोड स्थित बालाजी धाम मंदिर में रात के समय अज्ञात चोर ताला तोड़कर दानपात्र और पंचमुखी बालाजी मंदिर परिसर से चंदन का पेड़ चोरी कर ले गए।
मामले में छोटीसादड़ी थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी विश्लेषण किया। जांच में नेन सुखों का खेड़ा, लालपुरा निवासी श्यामलाल मीणा की भूमिका सामने आई। पुलिस पूछताछ में श्यामलाल ने चोरी की वारदात करना स्वीकारा और बताया कि चुराया गया चंदन फैयाज मोहम्मद निवासी पिथवलवाड़ी, छोटीसादड़ी को बेचा गया। पुलिस ने बताया कि फैयाज मोहम्मद छोटीसादड़ी थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पहले से ही 16 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। चोरी गए सामान की बरामदगी और नेटवर्क की जांच भी जारी है।