1071
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर में रेलवे स्टेशन क्षेत्र में सोमवार को दो साधु आपस में झगड़ा कर बैठे। हंगामा इतना हो गया कि सड़क पर जाम लग गया। वहीं इस झगड़े के एक साधु घायल हो गया, जिसे एंबुलेंस मंगवा कर जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाना पड़ा। इस दौरान जाम खुलवाने के लिए पुलिस को थोड़ी सख्ती भी दिखानी पड़ी। जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के पास अपना गुजर बसर करने वाले एक साधु से दूसरे साधु का झगड़ा हो गया। मुख्य सड़क पर मामला मारपीट में बदल गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि घायल साधु सड़क पर लेट गया और करीब आधा घंटा मार्ग पर जाम लग गया। घटनाक्रम के दाैरान बड़ी संख्या में लोग और वाहन एकत्र हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों साधु रेलवे स्टेशन पर घूम रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर बहस हो गई, जो मारपीट में बदल गई। इसमें एक साधु गंभीर घायल हो गया और सड़क पर जाकर लेट गया। यह देख कर वहां मौजूद दूसरे साधु भी हंगामा करने लग गये। हंगामा बढ़ता देख लोगों ने पुलिस को सूचित किया। इस सूचना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुुंची। घायल साधु को उपचार के लिए अस्पताल भेजने के लिए एंबूलेंस बुलाई गई लेकिन साधु नहीं माना और दूसरे साधु भी हंगामा करते रहे। इससे यातायात रूकने और हंगामा बढ़ने के बाद पुलिस ने साधुओं पर हल्का बल प्रयोग किया। घायल साधु को उठा कर एंबूलेंस में बिठाया और जाम खुलवा कर मार्ग सुचारू किया। काफी देर तक स्टेशन क्षेत्र में जाम की स्थिति बनी रही। इस मामले में अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं हुई है।
