294
views
views

सीधा सवाल। भदेसर। उपखंड क्षेत्र के पोटला कलां स्थित मंशापूर्ण सनातन मठ की संस्थापक जीजी मां चंदा श्री ने बताया कि प्रदेश में अतिवृष्टि के हालात है किंतु हमारे क्षेत्र के ताल- तलैया सूखे पड़े हैं। अतः क्षेत्र की समृद्धि व खुशहाली के लिए भदेसर -सांवरिया जी सड़क मार्ग पर स्थित वागन नदी के तट पर इंद्रदेव की प्रसन्नता के लिए अनुष्ठान तथा महादेव की कृपा पाने के लिए द्वितीय कावड़ यात्रा का आयोजन 28 जुलाई को किया जाएगा । कार्यक्रम के संयोजक धनराज गाडरी और शक्ति सिंह भाटी ने बताया की शिव भक्त कार्यक्रम की सफल क्रियान्विति के लिए तैयारियों में जुटे हैं।
