views

सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे के खाकल देव मंदिर धर्मशाला में सवा अठारह लाख रुपये की लागत से बनने वाले डोम निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं शिलान्यास वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। यह निर्माण कार्य सांसद सी. पी. जोशी एवं क्षेत्रीय विधायक व पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी की अनुशंसा पर स्वीकृत हुआ है।
शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर ने भाग लिया, जबकि अध्यक्षता खाकल देव विकास समिति के अध्यक्ष गजराज सिंह शक्तावत ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेन्द्र सिंह शक्तावत, शौकीन चपलोत, हरीश आहूजा, रत्नेश छाजेड़ व प्रकाश कुमावत मौजूद रहे।
समिति के सचिव अनिल भारद्वाज व सदस्य प्रकाश मुनेत ने बताया कि यह डोम निर्माण धार्मिक व सामाजिक आयोजनों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। भूमि पूजन वैदिक विधि से पंडित गोपाल तिवारी द्वारा संपन्न कराया गया।
इस मौके पर समिति के महामंत्री पुखराज चपलोत, सदस्य प्रहलाद पाटीदार सहित हस्तीमल चपलोत, प्रहलाद प्रजापत, श्यामलाल जटिया, बद्रीदान चारण, विक्रम सिंह दुलावत, गोपाल मेनारिया, जीवनलाल धाकड़, नरेंद्र प्रजापत, वर्धमान जैन, ऋतिक सोनी, धनराज कुमावत, मिथुन माली, दिलीप प्रजापत, विष्णु मीणा, परसराम कुमावत, रंगलाल रावत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीणजन मौजूद रहे।
