views

सीधा सवाल। बिनोता। सावन मास के पावन अवसर पर कस्बे के प्रसिद्ध पातेश्वर महादेव मंदिर में शिवभक्तों द्वारा भव्य श्रृंगार किया गया। सोमवार को भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा को इक्कीस सौ गुलाब के फूलों, धतूरा, आक की पत्तियों से सजाया गया। पंचामृत से अभिषेक कर वैदिक मंत्रोच्चार एवं शिव स्तुति के साथ विशेष पूजा-अर्चना की गई।
इस विशेष अवसर पर पंकज भारद्वाज और ललित सोनी ने बताया कि प्रतिमा का गुलाब की पंखुड़ियों से अद्भुत श्रृंगार किया गया, जिसे देखकर भक्त भावविभोर हो उठे। शिवभक्तों ने आरती कर प्रसाद वितरण किया।
वहीं ब्रह्मपुरी मोहल्ला स्थित निंबेश्वर महादेव मंदिर में ब्रह्म समाज महिला मंडल की ओर से भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। मंडल की संरक्षक कमला भारद्वाज, नर्मदा शर्मा, समरथ बाई, मोहिनी बाई भारद्वाज, अनुसूया बाई और यशोदा बाई शर्मा की उपस्थिति में शिवभक्ति में डूबी प्रस्तुति दी गई।
महिला मंडल की कैलाश बाई परासर, पार्वती शर्मा, उर्मिला भारद्वाज और भगवती सोनी सहित अन्य महिलाओं ने "मेरा भोला है भंडारी", "करे नंदी की सवारी भोलेनाथ रे…" जैसे भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।
