views

सीधा सवाल। भदेसर। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) भदेसर की ओर से मंगलवार को बानसेन क्लस्टर में डिजिटल ट्रांजैक्शन प्रमोशन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को डिजिटल लेन-देन के प्रति जागरूक करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर सीता नागर ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को डिजिटल ट्रांजैक्शन के महत्व और प्रक्रिया की जानकारी दी। आरजीबी बैंक मैनेजर कैलाश मीणा ने भी डिजिटल भुगतान से जुड़ी तकनीकी व सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी। कैंप में बानसेन सरपंच कन्हैया लाल वैष्णव, बार एसोसिएशन अध्यक्ष उमेश आगार, जीएसएस अध्यक्ष नारायण लढा, भानु शर्मा, क्लस्टर प्रभारी बिंदु धाकड़ और विनोद जाट मौजूद रहे। इन्होंने मिलकर महिलाओं को ऑनलाइन पेमेंट, मोबाइल बैंकिंग, क्यूआर कोड व यूपीआई ट्रांजैक्शन जैसे विषयों पर विस्तार से समझाया।
मडफिया क्लस्टर प्रभारी कैलाश सुधार एवं बानसेन क्लस्टर की समस्त केडर टीम के सहयोग से यह आयोजन सफल रहा। कार्यक्रम में राजीविका से जुड़ी कुल 82 महिलाओं ने भाग लिया।
