views

सीधा सवाल। बिनोता। मंगलवार को समानों का खेड़ा स्थित प्राचीन मंशापूर्ण महादेव मंदिर पर भक्तिभाव और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भव्य पूजन एवं रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निंबाहेड़ा श्री कल्लाजी वेदपीठ के चारों वेदों के आचार्य एवं 125 वेद बटुकों की उपस्थिति में सामूहिक रूप से एकादश द्रव्यों से भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया। समानों का खेड़ा न्यास के सचिव बलवंत सिंह राठौड़ ने बताया कि निंबाहेड़ा निवासी सूरज कुमार सोनी व उनके परिवार सहित कुल 31 जोड़ों ने मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना की। पूजन में वैदिक रीति अनुसार सहस्त्रार्चन एवं विविध द्रव्यों से अभिषेक कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया गया।
पूजा के पश्चात भगवान भोलेनाथ की महाआरती उतारी गई और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर दूर-दराज से आए सैकड़ों श्रद्धालु केसरिया पताका लिए पैदल यात्रा करते हुए मंदिर पहुंचे और आस्था के साथ दर्शन व पूजन किया।
