views

सीधा सवाल। बड़ीसादड़ी। बड़ी सादड़ी थाना पुलिस ने खरदेवला निवासी नानूराम गायरी की हत्या के प्रकरण का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि प्रार्थीया कला बाई पत्नि स्व नानूराम गायरी निवासी खरदेवला ने थाना बड़ीसादड़ी पर एक रिपोर्ट इस आशय कि पेश कि की दिनांक 11जुलाई 2025 को मेरे पति नानूराम गायरी अपनी मोटर साईकिल से बड़ीसादडी से खरदेवला आ रहे थे तो काली मगरीया के पास आरोपी भवंरलाल तथा पुरणसिंह द्वारा मेरे पति को जान से मारने की नियत से लाठीयों व कुल्हाडी से हमला किया जिससे मेरे पति के सिर व पांव में गम्भीर चोटे आयी। जिस पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारंम्भ किया गया। दौराने ईलाज नानालाल गायरी की 12 जुलाई 2025 को मृत्यु हो गयी। नामजद आरोपियों की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के निर्देशन में वृताधिकारी बड़ीसादड़ी के सुपरविजन में पुलिस टीमें गठित की जाकर तलाश शुरू की गयी। गठित टीमों द्वारा आसूचना एवं घटनास्थल से तकनीकी साक्ष्य एकत्र किये गये व मुल्जिमों की तलाश की गयी व आरोपी भवंरलाल पिता देवीलाल गायरी निवासी खरदेवला और पुरणसिंह पिता चतरसिंह राजपुत निवासी सोनिगरो का खेडा पुलिस थाना बडीसादडी जिला चितौडगढ़ को गिरफतार किया जाकर अभियुक्तगण से प्रकरण में पूछताछ जारी है।
