views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को सुख सेवा संस्थान नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र चितौड़गढ़ ने एक दिवसीय पिकनिक टूर का आयोजन किया।
संस्थान अध्यक्ष गफ्फार पठान ने बताया कि संस्थान के इलाजरत मरीजों और स्टाफ ने विभिन्न धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर जाकर भ्रमण किया।
संस्थान से प्रातः 9 बजे बस से टूर रवाना हुआ। श्री सांवलिया सेठ मंदिर मंडपिया के दर्शन किए। दोपहर के भोजन के उपरांत पिकनिक टूर जयसमंद की ओर प्रस्थान किया। बस में अंताक्षरी और गीतों के माध्यम से सभी ने मनोरंजन किया और रास्ते में रेस्टोरेंट में चाय कॉफी का लुत्फ़ उठाया।
जयसमंद में सभी ने वहां के इतिहास और उनके स्थान के बारे में जानकारी ली। वहां स्थित नर्मदेश्वर महादेव के दर्शन कर अभिषेक किया और सबसे विशेष बात सभी 80 जनों ने झील का नौका विहार किया और आसपास के खूबसूरत नजारों को देखा हरी भरी खूबसूरत पहाड़ियां और नीले पानी की झील बहुत ही लुभा रही थी।
जयसमंद झील के किनारे सभी ने संस्थान के कॉर्डिनेटर व कलाकार अमित चेचानी के द्वारा गाए गीतों का लुत्फ़ लिया, साथ ही सभी ने गीत संगीत व नृत्य से अपने-अपने हुनर को प्रदर्शित किया। वहां के खूबसूरत नजारों को फोटोग्राफी द्वारा अपने मोबाइल में कैद किया।
शाम को खुशनुमा मौसम के बीच नजदीक ही स्थित गाथोड़ बावजी पर सभी भोजन में दाल बाटी चूरमे का आनंद भी उठाया। इस मस्ती और उल्लास से भरे पिकनिक टूर को एक यादगार दिन के रूप में तब्दील कर दिया। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष गफ्फार पठान ने यह कहा कि संस्थान द्वारा समय-समय पर नशा मुक्ति हेतु कार्यक्रम किए जाते हैं जिससे इलाजरत मरीजों में सकारात्मक आए और वह नशे से पूर्ण मुक्त होकर अपने जीवन को उज्जवल बनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि सकारात्मक और रचनात्मक गतिविधियों से इंसान में अच्छी सोच और विचार आते हैं जिससे उसके पास नकारात्मक विचार नहीं आने से वह हमेशा अपने लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ता है।
इस अवसर पर संस्थान के जितेंद्र सिंह तोमर, चैन सिंह भाटी, विनय पालीवाल, कन्हैया लाल, पवन, ईशाक, शोएब आदि का सहयोग रहा।
