views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अखिल भारतीय खटीक समाज के पूर्व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कान जी गोल्डमेन के मुख्य आतिथ्य में राप्रावि कच्ची बस्ती में पौधारोपण किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि वृक्षारोपण बहुत ही पुण्य का काम है। एक पेड़ यदि कोई लगाता है तो उसका फल आने वाली कई पीढ़ियो तक मिलता है। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष बसंती लाल चावला ने कहा कि वृक्ष एक व्यक्ति लगाता है किन्तु पूरा समाज लाभान्वित होता है।
संस्था प्रधान कालूराम खटीक ने लगाए गए पौधों की जिम्मेदारी छात्रों को दी। प्रारंभ में अध्यापिका ललिता दायमा ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर इस अवसर पर संजय चावला, सुनिल चावला, महेश चावला, मनीष चावला, महेश, सुनील उपाध्याय, देव टहलयानी, मनोहर लाल, सुरेश चंद्र, प्रकाशचंद्र सहित विद्यालय के छात्र, छात्रा उपस्थित रहे।
