views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। ब्रांच के चेयरमैन सीए पियूष अग्रवाल ने बताया कि चित्तौड़गढ़ ब्रांच पर सेंट्रल काउंसिल मेंबर (सीए दुर्गेश काबरा एवं सीए पंकज साह का आगमन हुआ। ब्रांच परिसर में उनका स्वागत मूमेंटो एवं उपरना पहनाकर किया गया।
ब्रांच उपाध्यक्ष सीए प्रकाश मुरोठिया ने बताया की बैठक के दौरान "फाइनेंशियल रिपोर्टिंग" विषय पर सीए पंकज शाह द्वारा चर्चा की गई उनके द्वारा बताया गया की वर्ष 2025 से गैर कंपनियों के लिएभी युनिफोर्म रूप से वित्तीय रिपोर्टिंग करना अनिवार्य हो गया है।
अनिवार्य वित्तीय रिपोर्टिंग यह सुनिश्चित करता है कि व्यवसायी अपने वित्तीय प्रदर्शन और स्थिति के बारे में पारदर्शी जानकारी प्रदान करें।जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने विचार एवं सुझाव साझा किए। यह संवादात्मक सत्र ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक रहा।
ब्रांच सेक्रेटरी सीए दीप्ती सेठिया ने दोनों सीसीएम सदस्यों का मार्गदर्शन एवं उपस्थित रहने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर ब्रांच के कोषाध्याक्ष नितेश शर्मा ने बताया की इस मोके पर ब्रांच पूर्व चेयरमैन गोपाल मूंदड़ा, अर्जुन मूंदड़ा, अशोक सोमानी, बाल कृष्ण डाड, योगेश काबरा, नितेश सेठिया समिति सदस्य गौरव जगेटिया व् नितिन काबरा सहित अन्य सीए सदस्य गिरिराज गर्ग,सुनील झामर ,सुर्वीर सिंह भाटी,अर्पित पोखरना,दिलीप हिंगड़,गुनवंत लाल शर्मा,व् विनय डाड उपस्थित रहे।
