views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के माय भारत केंद्र चित्तौड़गढ़ (नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़) के सहयोग से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सिरोड़ी में एक सुंदर, सकारात्मक और भावनात्मक पहल ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन संस्था प्रधान बालमुकुंद मेनारिया की अध्यक्षता में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय की समर्पित शिक्षिकाएँ अंजू राणा, अनीता सिंह, आशा कुमारी, ममता कुमारी एवं मोनिका भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने विद्यार्थियों, एसएमसी सदस्यों एवं ग्रामवासियों के साथ मिलकर विद्यालय परिसर, खेल मैदान और मुख्य प्रवेश द्वार के आसपास पौधारोपण किया।
कार्यक्रम ने न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, बल्कि बच्चों को यह सिखाया कि प्रकृति और मातृत्व दोनों जीवन के आधार स्तंभ हैं। ‘माँ’ के सम्मान में लगाया गया हर पौधा, आने वाले वर्षों में हरियाली और जीवनदायिनी छाया का प्रतीक बनेगा।
विद्यालय प्रधान बालमुकुंद मेनारिया ने कहा—
“प्रकृति से जुड़ाव और मातृभक्ति का यह संगम छात्रों में जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और जिम्मेदारी की भावना का बीज बोता है।”
इस अवसर पर सभी सहभागियों ने यह संकल्प लिया कि लगाए गए प्रत्येक पौधे को संरक्षित कर उसे एक सशक्त, जीवनदायी वृक्ष के रूप में विकसित किया जाएगा।
