views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आगामी 27 जुलाई को देश के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न,मिसाइल मैन डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि मनाने को लेकर ट्रस्ट कार्यालय के हाॅल में एक मीटिंग आयोजित की गई मीटिंग में ट्रस्ट के तीन वर्ष पूरे होने पर नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें ट्रस्ट चेयरमैन रईस गोरी ने ट्रस्ट की मेम्बरशीप में विस्तार करते हुए सरपरस्त, सलाहकार, ट्रस्ट मेंबर, मनोनीत गेस्ट मेंबर एवं वोलिंटियर मेंबर बनाये तथा चेयरमेन रईस गोरी ने सेक्रेटरी एडवोकेट इमरान खान, केसीयर जियाउर्रहमान राक्षा, वाईस चेयरमैन इरफान शेख,जॉइंट सेक्रेटरी हुसैन मीर को बनाया एवं ट्रस्ट के बेहतर संचालन के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासनिक, लीगल एडवाइजर,महिला विंग, सामाजिक कार्य, प्रचार-प्रसार एवं मीडिया की अलग-अलग टीमें बनाकर ट्रस्ट मेंबर को उनके दायित्व सौंपे गये
कार्यक्रम में सिद्दीक खान, इरशाद शेख (सैलानी), मुर्तुजा खान, ताहिर हुसैन, रेहाना परवीन, एडवोकेट यास्मीन शेख,सोहेल खान, सिद्दीक एवीस, इरशाद छीपा, जिलानी खान, सना परवीन, जियाउल मुस्तफा, हनीफ खान, सलाउद्दीन, इरशाद,अनीस मंसूरी, इमरान घोसी मौजूद रहे एवं ट्रस्ट सर्व समाज मानव सेवार्थ हेतु शहरवासियों की सुविधा के लिए 27 जुलाई, रविवार को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक देहली गेट स्थित छिपा जमातखाना में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करेगी जिसमें आयुर्वेदिक चिकित्सक डाॅ. सौरभ सिंह हाड़ा, होम्योपेथिक चिकित्सक डाॅ. भारती सिंघल , फिजियोथेरेपी चिकित्सक डाॅ. राकेश करसोलिया एवं डाॅ. जस्मीन कश्यप श्रीमाली की टीम अपनी सेवाएं देंगे ट्रस्ट द्वारा सभी देशवासियों से
अपील हे कि शिविर में आकर मिलने वाली सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेवें।
