756
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। उपखंड अधिकारी पद पर मंगलवार को अंकित सामरिया ने पदभार संभाला। अंकित सामरिया घाटोल से स्थानांतरण होकर आए है। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा आरएएस स्थानांतरण सूची में बेगूं उपखंड अधिकारी पद पर अंकित सामरिया को लगाया गया। मनस्वी नरेश का तालेड़ा, बूंदी स्थानांतरण हुआ है। नवनियुक्त उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया के मंगलवार को पदभार ग्रहण करने पर उपखंड कार्यालय के कर्मचारियों, बार संघ सहित नगर के गणमान्यजनों द्वारा स्वागत किया। मीडिया से बातचीत में उपखंड अधिकारी सामरिया ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता कार्यालय पर आने वाले परिवादी को सुनना और उनकी समस्या का त्वरित समाधान रहेगी। इसके साथ ही सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में बेगूं क्षेत्र की स्थिति ओर अच्छी हो इस दिशा में कार्य किया जाएगा।
