views

सीधा सवाल। कपासन। पचायती राज मंत्रालयिक कार्मिकों एवं नेतृत्व पर दमनात्मक कार्यवाहियॉ तत्काल बंद हो इस सम्बन्ध में पंचायती राज के मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री,पंचायतीराज मंत्री, मुख्य सचिव, एवं शासन सचिव, आयुक्त पंचायतीराज के नाम मुकेश पोरवाल विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर आक्रोश व्यक्त किया।ब्लॉक अध्यक्ष माधव लाल नायक ने बताया कि पंचायत समिति कपासन ब्लॉक स्तरीय मंत्रालयिक कर्मचारी संघ द्वारा पंचायती राज संस्थाओं में पद स्थापित 16000 मंत्रालयिक कर्मचारियों की व्यथा, न्याय मांगने पर दमनात्मक कार्यवाही,प्रतिद्वंद्वी संगठन के अनैतिक हथकण्डों इषारों मात्र पर कैडर रिव्यू एवं स्वतंत्र जॉब चार्ट की मांग पर उनके नेतृत्व के प्रति पंचायती राज विभाग के पक्षपातपूर्ण रवैये तथा नेतृत्व को प्रताडना से व्यथित होकर उक्त कर्मचारियों में आंदोलन होने की स्थिति हो गई है।साथ ही पंचायती राज विभाग को निर्देष दिये जाने का अनुरोध किया की केवल मात्र केडर विषेष के इषारों पर 2013 के नियुक्त कार्मिकों के वैद्य दस्तावेजों की छः छः बार जांच करा नाहक ही परेषान किया जा रहा है। इन्हीं मामलों की जॉच पूर्व में कांग्रेस सरकार विभाग के तीन तीन आईएएस अधिकारियों के निर्देषन में करवा चुकी और शिकायत सारहीन पाई गई । मंत्रालयिक नेतृत्व पर दमनात्मक कार्यवाहियॉ तत्काल बंद करने की मांग ज्ञापन में की गई। इस अवसर पर सहायक प्रषासनिक अधिकारी कैलाश चन्द्र गर्ग, माधव लाल नायक, ब्लॉक अध्यक्ष गौपाल लाल गौड़, भारत खिंची, आषीष त्रिपाठी,देवी लाल चौधरी, आषीष शर्मा, प्रकाश चन्द्र गर्ग, ललिता त्रिपाठी, सागर सक्सेना आदि मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थित थे।
