views

सीधा सवाल। भदेसर। जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में एक दिवसीय बाल संरक्षण कार्यशाला मंगलवार को श्री माणिक्य लाल वर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भदेसर में एसीबीईओ हेमंत कुमार जोशी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा चित्तौड़गढ़, योगेश अडानिया विशिष्ट अतिथि थे।अतिथियों का स्वागत नोडल प्रधानाचार्य शंभू लाल शर्मा ने किया। कार्यक्रम समन्वयक व्याख्याता रमेश चंद्र लक्षकार ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला में यूनिसेफ जयपुर के बाल संरक्षण सलाहकार विशेषज्ञ कपिल देव प्रसाद एवं आशुतोष श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओं को बाल अधिकारों, किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों, बाल संरक्षण, गुड- टच बेड- टच, बाल शोषण एवं पोक्सो एक्ट की जानकारी से संबंधित ऑडियो- वीडियो के माध्यम से जागरूक किया। छात्र-छात्राओं को यौन शोषण के प्रति जागरूक रहते हुए अपने प्रति किसी भी प्रकार के गलत व्यवहार की जानकारी अविलम्ब माता-पिता संरक्षक अथवा विद्यालय के प्रभारी शिक्षक से साझा करने के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी व्याख्याता उमेश कुमार डांगी, उपेंद्र कुमार शर्मा, रामकेश मिरोठा, अशोक कुमार, सतीश सोलंकी, आरपी करिश्मा नामदेव, ब्लॉक संदर्भ केंद्र प्रभारी राम रतन जाट सहित स्टाफ सदस्य, बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं मॉडल स्कूल भदेसर के छात्र-छात्रा भी उपस्थित रहे।
