views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी ने की। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जिला संगठन प्रभारी एवं डूंगरपुर विधायक गणेश गोगरा, पूर्व कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना, पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत तथा बड़ी सादड़ी से कांग्रेस प्रत्याशी रहे बद्रीलाल जाट जगतपुरा उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार बनने के बाद से आज तक कोई ठोस विकास नहीं हुआ है। किसान, युवा, व्यापारी और छात्र सभी परेशान हैं, सरकार केवल अफसरशाही के बल पर चल रही है और मुख्यमंत्री तक की कोई नहीं सुनता। महिलाओं पर अत्याचार और बलात्कार की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है।
वक्ताओं ने स्मार्ट मीटर, बजरी माफिया, खराब कानून व्यवस्था, पंचायत व निकाय चुनाव में देरी और शिक्षा क्षेत्र की गिरती स्थिति पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों की कमर तोड़ रही है और संविधान की अवहेलना कर रही है।
बैठक में सेवादल के राष्ट्रीय सचिव पीयूष त्रिवेदी, पीसीसी सचिव रणजीत लौट, ललित बोरीवाल, प्रमोद सिंह सिसोदिया, विक्रम जाट, हर्षवर्धन सिंह, पुरुषोत्तम जवर, अरुण कंडारा, आज़ाद पालीवाल, रवि सोनी, गौतम विजयवर्गीय, करण सिंह सांखला, हेमंत शर्मा, लोकेश जाट सहित अनेक नेताओं ने विचार रखे। बैठक के पश्चात कांग्रेस पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा तथा प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार की विफलताओं को उजागर किया।
इस मौके पर अभिमन्यु सिंह जाड़ावत, गोविंद शर्मा, राजीव सोनी, मोहन जाट, कमल गुर्जर, अनिल सोनी, गजानंद शर्मा, कैलाश सालवी, प्रिंस बाबेल, सना खान, पवन शर्मा, विजय चौहान, लक्ष्मी लाल कुमावत, गोविंद कोठारी, कालूराम जाट, शैलेंद्र सिंह, रतन अहीर, प्रकाश धाकड़, महावीर सिंह, राजवीर सिंह, हिमांशु बारेगामा, रमेश अहीर, मनीष चावला, नारायण गाडरी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री एहसान पठान ने किया।
