735
views
views

निम्बाहेड़ा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा निम्बाहेड़ा पहुंचे। यहां पूर्व केबिनेट मंत्री व विधायक श्रीचंद कृपलानी ने किया स्वागत, इसके बाद कृषि मंडी में सभा स्थल पर पहुंच कर जनसभा को करेंगे सम्बोधित और निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र को लगभग 700 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे।
मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान 100 से अधिक विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे और कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही, वे मंडी परिसर में स्थापित देवी अहिल्या बाई होलकर की साढ़े चार क्विंटल वजनी प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। इस दौरान निम्बाहेड़ा में कृषि कार्य करते समय दिवंगत माता के परिजनों को 2 लाख रुपए का सहायता चेक भी सौंपा जाएगा।
जनसभा में कई दिग्गज नेता पहुंचे हे।

