views

चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ.गौतम कुमार कूकड़ा की अध्यक्षता में प्रबंधन के प्रायोगिक हेतु होली उत्सव कार्यक्रम गृह विज्ञान विभाग एवं आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चित प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। गृहविज्ञान के विभागध्यक्ष डॉ.जसप्रीत कौर ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत होलिका दहन की परंपरागत पूजा विधि को प्रमुख रूप से प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर डॉ.श्यामसुंदर पारीक ने उपस्थित छात्राओं एवं स्टाफ को होलिका दहन की धार्मिक परंपरा और उसकी संस्कारिक महत्ता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है और समाज में भाईचारे, प्रेम तथा रंगों की मिठास फैलाता है।
गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं ने ईवेंट मैनेजमेंट कौशल का प्रयोग करते हुए पूरे कार्यक्रम की सुंदर और व्यवस्थित रूपरेखा प्रस्तुत की। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, रंगोली, पारंपरिक गीतों और होली की थीम पर आधारित सजावट ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल रंगों के इस पर्व को मनाना था, बल्कि छात्राओं को प्रबंधन की कला एवं भारतीय परंपराओं के महत्व को समझना और उसे भावी पीढ़ी तक पहुँचाना भी रहा। मंच संचालन नन्दिनी ओझा ने किया।
कार्यक्रम का समापन आफरीन एवं अलीशा द्वारा महाविद्यालय परिवार को रंगों के तिलक लगाकर किया गया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य डॉ. सी.एल. महावर, डॉ. लोकेश जसोरिया, रेखा मेहता, डॉ. ज्योति कुमारी, जयश्री कुदाल, रिंकी गुप्ता, डॉ. प्रीतेश राणा, डॉ. गोपाल जाट, कौशल, वन्दना व्यास आदि सभी उपस्थित रहे।
