294
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जतन संस्थान की कलस्टर सुपरवाइजर कल्पना मेनारिया के अनुसार बुधवार को महिला बाल विकास विभाग एवं जतन संस्था के संयुक्त तत्वावधान में चित्तौड़गढ़ के सावा ब्लॉक में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र (नंदघर) सावा-4 पर छः माह पूर्ण करने वाले बच्चों का उनके अभिभावकों की उपस्थिति में अन्नप्राशन किया गया। चिकसी द्वितीय पर नवीन प्रवेश लेने वाले छात्रों का तिलक लगाकर, उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान बच्चों की माताएँ एवं अभिभावक मौजूद रहे जिन्हें केन्द्र पर मिलने वाली सुविधाओं, पोषाहार आदि के बारे में जानकारी दी गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंजु जैन, आशा, संगीता सेन, सहायिका मंजु बैरागी सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
