views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। प्रख्यात पार्श्व गायक मोहम्मद रफ़ी की पुण्यतिथि पर युवा लोक कला संस्थान के तत्वावधान में 31 जुलाई की शाम एक शाम रफ़ी के नाम गीतों भरी शाम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियां जारी है। युवा लोक कला संस्थान के संरक्षक हेमंत सुहालका ने बताया कि संस्थान के सभी सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं। संस्थापक के के शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम में आमजन सादर आमंत्रित हैं। संयोजक डॉ रमेश राव शिंदे ने बताया कि इस बार भी बीस से ज्यादा गायक गायिकाओं द्वारा गीत प्रस्तुत किए जाएंगे। सह संयोजक पद्मेश शर्मा ने कहा कि सभी गायक रिहर्सल कर रहे हैं मुख्य रूप से प्रहलाद पाराशर, राजेश सिंह राव, राजकुमार सोनी, कैलाश चंद्र लोट, राजेन्द्र पालीवाल, दिलदार ख़ान,अफ़ज़ल ख़ान , लक्की भाई,पुरू पुगलिया, ओमप्रकाश शर्मा, रेशम भोजवानी, ईशा कंवर भाटी, संध्या प्रजापत, स्नेह लता पोखरना, निर्मला नाराणीवाल, अंजु शर्मा, बशीर पहलवान एवं मुख्य आमंत्रित अतिथि एडीएम रावतभाटा एवं नगरपरिषद प्रशासक विनोद मल्होत्रा, एवं इनकी धर्म पत्नी संतोष मल्होत्रा भी गीत पेश करेंगे। गार्डन में बारिश से बचाव की विशेष व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
