views

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। लायंस क्लब निंबाहेड़ा गोल्ड* एवं बिश्नोई डेंटल केयर निंबाहेड़ा के संयुक्त तत्वाधान में रोबिन स्कूल मे नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजित किया। क्लब के वरिष्ठ साथी एवं दंत रोग विशेषज्ञ लायन डॉ. आरआर बिश्नोई एवं उनकी टीम ने 650 विधार्थीयों का दंत रोग संबंधित परीक्षण कर दांतो को केसे स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शिविर के दौरान रोबिन स्कूल के एमडी लायन दीपक सगरावत ने डॉक्टर्स एवं क्लब के साथियो का ऊपरना पहनाकर कर स्वागत किया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन विक्रमादित्य खेरोदीया,सचिव लायन विकास मूंदड़ा,क्लब पूर्वअध्यक्ष लायन गोविंद सोनी,लायन रमेश तोतला, लायन श्याम सुन्दर अग्रवाल,लायन अभिषेक सोनी,लायन बंसीलाल जीवनानी,लायन हिरानन्द लालवानी लायन दिलीप सोनी,लायन अनिल धूत, लायन शिवनारायण घुप्पड़,लायन दीपक सगरावत,लायन मनोहर वासवानी,लायन सत्य प्रकाश जैथलिया,लायन कैलाश लढा आदि सदस्यों ने लायन डॉ आरआर बिश्नोई एवं टीम के डॉ मानसी, डॉ पूजा, डॉ विधुशी, डॉ नेहा,डॉ आकांशा, डॉ नीरज, डॉ राजकुमार, डॉ आकाश, व सुरेश का शिविर उनकी सेवाओ के लिये आभार वक्त किया।
