views

सीधा सवाल। बिनोता। समीप स्थित समानों का खेड़ा गांव में स्थित श्री मंशापूर्ण महादेव मंदिर पर हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर विशेष धार्मिक आयोजन होगा। इस शुभ अवसर पर मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना, अभिषेक, हवन, भजन-कीर्तन व प्रसाद वितरण के साथ धार्मिक उल्लास की अनूठी छटा देखने को मिलेगी।
मंदिर न्यास के सचिव बलवंत सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार प्रातः शुभ मुहूर्त में पंडित धर्मेन्द्र जी आमेटा द्वारा भगवान शिव का अभिषेक व हवन किया जाएगा। इसके साथ ही धर्म ध्वजा चढ़ाई जाएगी और देवतुल्य माने जाने वाले विशेष पौधों का पूजन किया जाएगा। इनमें कल्पवृक्ष, कदम, सीता अशोक, गूगल, पारिजात, बिलपत्र, पारस, पीपल आदि पौधों का पूजन वैदिक विधि से किया जाएगा।
पूजन के उपरांत भगवान भोलेनाथ को मालपुए का भोग अर्पित किया जाएगा और उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन का आयोजन भी दिनभर चलता रहेगा, जिसमें भक्तगण भक्ति रस में सराबोर होकर शिव आराधना करेंगे।
