views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। ग्रामीण महिला स्वरोजगार फाउंडेशन, अजमेर द्वारा स्किल इंडिया मिशन के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ में एक नवीन कौशल प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। यह केंद्र ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों और महिलाओं को स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बनाने की एक सराहनीय पहल है।
कार्यक्रम का उद्घाटन फाउंडेशन के ज़िला समन्वयक अधिकारी दिनेश प्रजापति एवं जिला सर्वेक्षण अधिकारी प्रतिभा जैन ने दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर दिनेश प्रजापति ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा
"यदि गांव की बेटी आत्मनिर्भर बनती है, तो पूरा परिवार और समाज मजबूत होता है। प्रशिक्षण की जिम्मेदारी अंजलि ब्यूटी पार्लर, चित्तौड़गढ़ की संचालिका ट्रेनर अंजलि सुखवाल को दी गई है। वे 30 से अधिक बालिकाओं को ब्यूटी पार्लर से संबंधित व्यवसायिक प्रशिक्षण देंगी, जिससे वे भविष्य में स्वयं का रोजगार शुरू कर सकें।
फाउंडेशन की ओर से सभी प्रशिक्षणार्थी बालिकाओं को ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण किट वितरित की गई, जिनमें सौंदर्य सेवाओं से जुड़ी आवश्यक सामग्री शामिल है। यह किट बालिकाओं को प्रशिक्षण के दौरान ही प्रैक्टिकल कार्य सिखाने में सहायक होगी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, प्रशिक्षु बालिकाएं और स्थानीय अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन की सराहना की और इसे बेटियों के भविष्य के लिए प्रेरणादायक बताया।
