views

सीधा सवाल। बेंगू। नवनियुक्त बेगूं उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया ने बुधवार को ब्लॉक स्तरीय आधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। जानकारी के अनुसार उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया द्वारा बेगूं उपखंड अधिकारी का पदभार ग्रहण करने के बाद बुधवार को उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया द्वारा विभागीय कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई। उपखंड अधिकारी सामरिया ने अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियो ने अपने अपने विभागो में संचालित योजनाओं के संबंध में उपखंड अधिकारी को जानकारी दी। इस दौरान नायब तहसीलदार विष्णु लाल यादव, जब्बरदान सिंह, विकास अधिकारी सुरेश गिरी गोस्वामी, सहायक अभियंता जलदाय विभाग आनंद टेलर, सहायक अभियंता बिजली विभाग गिरिराज प्रसाद मेहर, एसआई शिवराज राव सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
