views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सांवरिया सेठ के दर्शन को जा रहे पैदल यात्रियों की सेवा के लिए सुखवाड़ा बस स्टैंड पर राम रसोड़ा का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अरुण चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलन कर किया। चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभान सिंह आकिया ने अगरबत्ती जलाकर और बेगूं विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ ने पुष्प अर्पित कर लंगर की शुरुआत की। यह सेवा एक माह तक संचालित की जाएगी, जिसमें यात्रियों के लिए चाय, नाश्ता, भोजन और रात्रि विश्राम की सुविधा उपलब्ध रहेगी। ग्रामवासियों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सरपंच शोभा लाल धाकड़, बाबरचन्द, राजू धाकड़, देवी लाल धाकड़, मोहन लाल धाकड़, राजेश धाकड़, गौतम धाकड़ सहित कई ग्रामवासी मौजूद रहे। अरुण चतुर्वेदी ने इस सेवा कार्य को सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि भगवान सांवरिया जी का आशीर्वाद सभी पर बना रहे।
