views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़।
रेगर समाज द्वारा आयोजित पांच दिवसीय अखंड रामधुन का भव्य समापन आज सुबह बाबा रामदेव मंदिर पर संत शंभू दास के सान्निध्य में यज्ञ-हवन के साथ किया गया। इसके पश्चात बाबा रामदेव जी की झांकी का जुलूस कस्बे के मुख्य मार्गों से होता हुआ पूरे गांव में निकाला गया। जुलूस में समाज के गणमान्य नागरिकों सहित महिला-पुरुषों ने नाचते-गाते हुए भाग लिया। नई आबादी कन्नौज में युवा संगठन द्वारा जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जलपान एवं खीर वितरण की व्यवस्था की गई। जुलूस का समापन बाबा रामदेव मंदिर पहुंचकर आरती के साथ हुआ, जिसके पश्चात महाप्रसादी का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान तेजपाल रैगर, आसावरा माता रेगर समाज कमेटी के अध्यक्ष रामलाल रैगर, रेगर समाज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कैलाश बाकोलिया, चुन्नीलाल रैगर, नारू लाल रैगर, बद्री लाल रैगर, श्यामलाल रैगर, सागर रैगर, नंदलाल रैगर, चतुर्भुज रैगर, नारायण लाल रैगर, भेरू लाल रैगर और कमलेश रैगर सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।
