views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्राचीन काल से ही हमारे देश में गाय को माता का दर्जा देकर पूजा जाता रहा है तथा गाय के दुध को अमृत माना गया है। भगवान कृष्ण की बाल लीलाओ में भी गौ माता का विशेष उल्लेख मिलता है। गाय के मुत्र से बनी औषधी रामबाण मानी जाती है। आज भी देश के अधिकांश घरो में पहली रोटी गौ माता के लिए निकाली जाती है। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या गुरूवार को ग्राम पालका में राधाकृष्ण गौशाला के उदघाटन अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणो को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने ग्राम पालका में गौशाला के निर्माण पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गौशाला का निर्माण होना चाहिए जिससे गौवंश की उचित देखभाल हो सके। इससे पूर्व ग्राम पालका में आने पर विधायक आक्या को ग्राम के प्रवेश द्वार से बेण्ड व ढोल नगाड़ो के साथ समारोह स्थल तक लाया गया। इस दौरान ग्राम के विभिन्न स्थानो पर ग्रामवासियो द्वारा पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व बस्सी मण्डल अध्यक्ष भंवरसिंह खरड़ी बावड़ी, पूर्व सोनगर सरपंच रतन भंवरसिंह चुण्डावत, पूर्व मंडल महामंत्री रामेश्वर धाकड़, घोसुण्डी प्रशासक गोपालसिंह चुण्डावत, कालुसिह केलझर, पालका प्रशासक नैनसिंह मीणा, पूर्व सरपंच व गौशाला संचालक किशनलाल सुथार, दिनेश धाकड़ एवं कैलाश गुर्जर पाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
