views

सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे स्थित खाकल देव मंदिर के दानपात्र को गुरुवार को खाकल देव विकास समिति अध्यक्ष गजराज सिंह शक्तावत की उपस्थिति में खोला गया। इस दौरान मंदिर में खाकल देव, देवनारायण सहित अन्य देव प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना मंदिर पुजारी अनिल अमृत राम गुर्जर द्वारा विधिपूर्वक की गई।
दानपात्र खुलने के पश्चात समिति के सचिव अनिल शर्मा एवं सदस्य गोपाल तिवारी ने बताया कि कुल ₹1,91,860 नकद राशि प्राप्त हुई, वहीं धर्मशाला के माध्यम से ₹34,564 तथा अन्य स्रोतों से 190 ग्राम चांदी के आभूषण प्राप्त हुए। इस प्रकार कुल ₹2,26,424 की आय मंदिर समिति को हुई।
राशि गणना एवं व्यवस्था के दौरान समिति महामंत्री पुखराज चपलोत, कोषाध्यक्ष जसवंत डोसी, अनिल भारद्वाज, गोपाल तिवारी, प्रहलाद पाटीदार, हिम्मत सिंह शक्तावत, उम्मेद सिंह शक्तावत, रतनलाल डांगी, जगदीश सुथार, कैलाश तेली, जसवंत सुथार, पंकज रैगर सहित कई सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
