views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। समाज को नशा मुक्त करने को लेकर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मेडिकल विंग एवं भारत सरकार के संयुक्त प्रयास से ब्रह्माकुमारीज द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा जिसका उद्घाटन गांधीनगर स्थित अटल सामुदायिक भवन में शुक्रवार 25 जुलाई को सायं 7 बजे हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा।
कार्यक्रम को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में रावतभाटा सेवा केंद्र संचालिका बीके अंकिता दीदी, बीके कविता बहन, बीके लवीना बहन, बीके अनिल द्वारा कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अभियान को चलाने के लिए ब्रह्माकुमारी एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के बीच एमओयू साइन हुआ है। अभियान के तहत 25 जुलाई से लेकर 5 अगस्त तक इसका आयोजन होगा जिसमें चित्तौड़गढ़ और आस पास के ग्रामीण क्षेत्र, स्कूलों, कॉलेजों, महत्वपूर्ण स्थानों एवं सामाजिक संगठनों के लिए कार्यक्रम किए जाएंगे। इस अभियान के दौरान एक वेन द्वारा एलइडी शो के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया जाएगा तथा नशे से सामाजिक, आर्थिक एवं स्वास्थ्य के ऊपर होने वाले नुक़सान के बारे में जानकारी दी जाएगी। राजयोग विधि के माध्यम से नशा मुक्त होने लिए प्रेरित किया जाएगा।
