views

सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे के समीप स्थित समानों का खेड़ा में मंशापूर्ण महादेव मंदिर परिसर में गुरुवार को हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर एक दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह सात बजे से ही मंदिर परिसर में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने महादेव का विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक कर पूजा अर्चना की।
कार्यक्रम के दौरान मंदिर न्यास के सचिव बलवंत सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाली अमावस्या पर पर्यावरण संरक्षण व आध्यात्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए देव तुल्य पौधों का विशेष पूजन किया गया। पंडित धर्मेंद्र आमेटा के सान्निध्य में कल्पवृक्ष, कदम, अशोक, गुगल, परिजात, बिल्व पत्र, पारस व पीपल जैसे दिव्य वृक्षों की पूजा की गई।
इस अवसर पर महादेव को मालपुए का भोग अर्पित किया गया, जिसके बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप मालपुए वितरित किए गए। मंदिर परिसर भक्तों की आस्था और हरियाली के संगम का साक्षी बना रहा।
