views

सीधा सवाल। कपासन। मेवाड़ के प्रसिद्ध शनि धाम श्री शनि महाराज आली में हरियाली अमावस्या पर विशेष आयोजन हुआ। मंदिर में 14 क्विंटल शक्कर की नुकती बूंदी के प्रसाद का भोग लगाया गया। दिन भर दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा।तीर्थ स्थल की प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के सचिव कालू सिंह ने बताया कि हरियाली अमावस्या के अवसर पर कमेटी की ओर से यह विशेष आयोजन किया गया। सुबह आरती के बाद श्री शनिदेव को 14 क्विंटल शक्कर की बूंदी का भोग लगाया गया। इसके बाद तेलकुंड की ओर वाले द्वार पर प्रसाद वितरण शुरू किया गया।श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन करने के बाद इस द्वार से निकलकर प्रसाद ग्रहण किया। दर्शन और प्रसाद लेने वालों की दिन भर भीड़ लगी रही।इस अवसर पर प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह, कोषाध्यक्ष गोपाल शर्मा और अन्य सदस्य मौजूद रहे। रामेश्वर सुथार, गोपाल लाल सुथार, कालू कीर, कालूराम कुमावत, भेरूलाल लोधा, भैरूलाल जाट, रूपूलाल गाडरी, टोलू दास सहित मंदिर कर्मचारियों ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया।क्षेत्र में भी हरियाली अमावस्या का पर्व परंपरागत रूप से मनाया गया। कई लोगों ने विभिन्न धार्मिक स्थलों पर जाकर दर्शन किए और पर्व का आनंद लिया।
