views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भील समाज युवा मोर्चा सुधार समिति, चित्तौड़गढ़ की बैठक गुरूवार को हरियाली अमावस पर गंगरार तहसील के जलकी स्थित माँ सबरी आश्रम में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नारायणलाल राजपुरिया ने की।
मोहनलाल भील जलकी ने बताया कि बैठक में समाज को राजनीतिक क्षेत्र में प्रतिनिधित्व, समाज में हो रही फिजुल खर्ची पर रोक लगा शिक्षा पर जोर देने, मृत्यु भोज, शराबंदी, बाल विवाह, नाता प्रथा जैसी कुरीतियों को बंद करने का प्रयास करने, समाज के सभी बालक-बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने पर जोर दिया गया। इससे पूर्व सबरी आश्रम मंदिर का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया।
बैठक में भगवान निम्बाहेड़ा, भेरूलाल इंदौरा, माधवलाल मालखेड़ा, परथु गिलुण्ड, नन्दा घटियावली का खेड़ा, बक्षु नया तालाब, घीसुलाल घटियावली का खेड़ा, शंकर खारखंदा, जीतू सुदरी, गणेश घटियावली का खेड़ा, मोहनलाल जलकी, पृथ्वीराज जवासिया, दिनेश, रणजीत रिठोला, भंवरलाल इंदौरा, जमनालाल पावली, शांतिलाल गिलुण्ड, भेरूलाल, शंभूलाल बराड़ा, देवीलाल, भेरू भोपाजी सहित कई समाजजन उपस्थित रहे।
