views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। निर्वाचन आयोग द्वारा प्रस्तावित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए चित्तौड़गढ़ जिले के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण शुक्रवार को
जिला परिषद के ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में संपन्न हुआ।
जिला परिषद सभागार में आयोजित इस प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम ने कहा कि यह कार्य राजस्थान में 23 वर्षों बाद हो रहा अत्यंत महत्वपूर्ण और गंभीर कार्य है, इसमें सभी अपनी जिम्मेदारी प्रभावी ढंग से निभाएँ।
डीएलएमटी डॉ. कनक जैन ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की विस्तार से जानकारी देते हुए संवैधानिक प्रावधान ,वैधानिक प्रावधान और बीएलओ की नियुक्ति,घर-घर सर्वेक्षण, वॉलिन्टयर्स, बूथ स्तरीय एजेंट के दायित्वों के बारे में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए जानकारी दी।
डीएलएमटी ओम प्रकाश पालीवाल ने बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरने एवं आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने के बारे में विस्तार से बताया ।डीएलएमटी डॉ राजकुमार शर्मा ने इस कार्य में ध्यान रखने वाली सावधानियों पर प्रकाश डालते हुए मतदाताओं से लिये जाने वाले दस्तावेजों की जानकारी दी।
बड़ीसादड़ी एएलएमटी बाबूलाल पोरवाल, पूरणमल, सुभाष बुनकर ,सवाई लाल मीणा तथा बेगू के एएलएमटी राजकुमार तोलंबिया, सोहनलाल चौधरी दिलीप जैन ने रोल प्ले के जरिए विशेष गहन पुनरीक्षण की कार्य प्रणाली को समझाया। एएलएमटी हरीश तानान एवं अश्वनी व्यास ने आज के प्रशिक्षण के बारे में अपने विचार व्यक्त किये।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहे।
