views

सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे के प्रसिद्ध चारभुजा मंदिर के दानपात्र को मंगलवार को मंदिर कमेटी सदस्यों और ग्रामवासियों की उपस्थिति में खोला गया। इस दौरान मंदिर परिसर में धार्मिक वातावरण बना रहा।
मंदिर पुजारी ओसरा द्वारा सुबह पूजा-अर्चना और आरती की गई, जिसके पश्चात दानपात्र खोला गया। कमेटी सदस्य भगवतीलाल कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि दानपात्र से कुल ₹11,543 की नकद राशि प्राप्त हुई। मौके पर ही पूरी राशि की गणना की गई।
राशि गणना के दौरान शक्ति सिंह शक्तावत, प्रकाश तोतला, गोपाल सोनी, बिहारीलाल सुथार, पृथ्वीराज टांक, नाथूलाल बिल्या, नारायण परासर, गौतम परासर सहित कई ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंदिर की आय-व्यय का संक्षिप्त विवरण भी सभी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
ग्रामवासियों ने मंदिर व्यवस्था की पारदर्शिता की सराहना करते हुए नियमित रूप से इस प्रकार की खुली प्रक्रिया को जारी रखने की बात कही।
