views

सीधा सवाल। बिनोता। चित्तौड़ जिले के जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर और भाजपा पश्चिम मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत ने गुरुवार को बिनोता स्थित प्रसिद्ध खाकल देव मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने नागराज की विशेष पूजा करते हुए क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं आमजन को जहरीले जीव-जंतुओं से बचाव की कामना की।
धर्मशाला कमेटी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए अहीर ने जन समस्याएं सुनी और सभी से “एक पेड़ अपनी मां के नाम” अभियान में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और हरियाली के लिए हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष गजराज सिंह शक्तावत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए धर्मशाला में जारी विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सांसद सी.पी. जोशी और विधायक श्रीचंद कृपलानी की अनुशंसा पर धर्मशाला परिसर में डोम निर्माण हेतु ₹18.25 लाख की स्वीकृति मिली है, जिसके लिए उन्होंने आभार जताया।
कार्यक्रम में कमेटी के सचिव अनिल भारद्वाज, महामंत्री पुखराज चपलोत, प्रहलाद प्रजापत, गोपाल तिवारी, श्यामलाल जटिया, नरेंद्र प्रजापत, विक्रम सिंह दुलावत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर ने कहा कि धर्मशाला में आवश्यक सुविधाएं विकसित करने के लिए सरकार की ओर से हरसंभव मदद दी जाएगी। उन्होंने सरकारी मदों से विकास कार्य करवाने का आश्वासन भी दिया।
