views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। साफ्टवेयर इंजीनियर राहुल खोईवाल पिता सुरेशचंद्र खोईवाल ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय-घटियावली के 50 बच्चों को टिफिन भेंटकर अपना जन्मदिन मनाया। विद्यालय विकास प्रभारी गणपत आमेरिया ने बताया कि बैंगलुरू में साफ्टवेयर इंजीनियर घोसुंडा निवासी राहुल खोईवाल पिता सुरेशचंद्र खोईवाल ने अपने जन्मदिन पर विद्यालय के 50 बच्चों को टिफिन भेट कर बच्चों को टाफी खिलाकर जन्मदिन मनाया। संस्था प्रधान कैलाश चंद्र खटीक ने इस पुनित कार्य पर राहुल खोईवाल सहित उनके माता-पिता सुरेश चंद्र खोईवाल और शकुंतला देवी का उपरना पहनाकर अभिनंदन किया और कहा कि इस तरह जन्मदिन मनाने से राजकीय विद्यालय के प्रति सहयोग की लोगों में एक सकारात्मक पहल प्रारंभ होगी। खोईवाल परिवार ने इस अवसर पर विद्यालय में वृक्षारोपण कर "जन्मदिन पर वृक्षारोपण" का नवीन संदेश भी दिया जिसकी समस्त विद्यालय परिवार ने सराहना की।
इस अवसर पर विद्यालय के हेमलता वैष्णव,नीलम वर्मा,पुनम कुमारी ,अमर निवास मीणा,प्रीतम मीणा, बसंती लाल रेगर, गिरिराज गुर्जर,लोकेश जाटव,पूजा धाकड़, अंजलि गुप्ता उपस्थित थे।
