views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने ग्राम पंचायत नेतावलगढ़ पाछली के ग्राम कांछीखेडा में तीर्थयात्रियो के लिए आरम्भ किए राम रसोड़ा का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर व मोली बंधन खोलकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होने समीपस्थ ग्राम बीडघास में एक पेड़ मां के नाम के तहत कछोली नाडी पर पोधारोपण भी किया।
इस अवसर पर पूर्व बस्सी मण्डल अध्यक्ष भंवरसिंह खरड़ी बावड़ी, भंवरसिंह राणावत नेतावल गढ़ पाछली, पूर्व सरपंच गोविन्दसिंह, नारायण कुमावत, उकारलाल जाट एराल, श्याम वैष्णव, दशरथ वैष्णव, नंदलाल जाट, गोपाल जाट, हरीसिंह, रूपसिंह, पंचायत समिति सदस्य घीसूलाल भांबी, हेमराज भांबी, गोविन्द भांबी, बाबुलाल भांबी, भारतसिंह, किशनसिंह झाला, भंवर लाल बिडघास, दोलतराम सुथार, कन्हैयालाल सुथार, सीताराम धाकड़, नारायण गुर्जर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
