views

सीधा सवाल। बस्सी। हरियाली अमावस्या का पर्व माहेश्वरी समाज ने इस बार पारंपरिक ढंग से सामूहिक रूप में मनाते हुए समाज में एकता और आपसी मेलजोल का संदेश दिया। समाज के महामंत्री रमेश जागेटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आमतौर पर लोग इस पर्व पर परिवार सहित पिकनिक मनाने अन्य स्थलों पर जाते हैं, लेकिन इस बार समाज ने तय किया कि सभी मिलकर एक ही स्थान पर यह पर्व मनाएं जिससे एकजुटता भी बनी रहे और भीड़-भाड़ से भी बचा जा सके।
इस अवसर पर बिजयपुर रोड स्थित रामचौक राम मंदिर परिसर में सुबह 10 बजे से ही समाजजन एकत्रित होना शुरू हो गए। महिलाओं ने पारंपरिक खेलों और गीत-संगीत के साथ दिनभर आनंद लिया। डीजे की धुनों पर नाचते-गाते समाज के लोगों ने आपसी सौहार्द का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।
शाम चार बजे सामूहिक रूप से प्रसादी ग्रहण की गई और तत्पश्चात भगवान श्रीराम की महाआरती का आयोजन हुआ। खास बात यह रही कि आरती की शुरुआत माहेश्वरी समाज के जागेटिया परिवार की तीन पीढ़ियों—पिता, पुत्र और पोते—द्वारा की गई। इसके बाद सभी उपस्थित समाजजनों ने बारी-बारी से आरती कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
समाज अध्यक्ष गोपाल गदिया ने इस आयोजन को समाज की एक नई शुरुआत बताया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्याम मालाणी, कार्यकारिणी सदस्य प्रह्लाद भूतड़ा, संयुक्त मंत्री भेरू नामधरानी, खेल मंत्री महावीर लाठी, युवा संगठन अध्यक्ष उदित गदिया, मीडिया प्रभारी आशीष नुवाल, अंश मालू, महावीर नामधरानी, संगठन मंत्री कालूलाल मालू, पवन मुंदड़ा, राजेश बाफना सहित अनेक समाजजनों ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया।

