views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड़गढ़ की महाविद्यालय इकाई द्वारा उड़ीसा में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा दुष्कर्म की घटना के विरोध में महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बाहर पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया। इकाई अध्यक्ष सावन पटवा ने बताया उड़ीसा में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा नशे की हालत में 19 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना अत्यंत शर्मसार करने वाली है । महिला सुरक्षा के लिए प्रोटेस्ट का ढोंग करने वाला एनएसयूआई ओडिशा का अध्यक्ष उदित प्रधान स्वयं रेप केस में गिरफ्तार किया गया है। इकाई सचिव धर्मेंद्र सुखवाल ने बताया कि उसी के विरोध में महाविद्यालय इकाई द्वारा पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिला संयोजक अदिति कंवर भाटी ने बताया कि इस घटना का अभाविप विरोध करती है व पूरे देश भर में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर अपराधी पर शीघ्र दंडात्मक कार्यवाही की मांग करती है ।
इस दौरान विभाग संयोजक कमल प्रजापत , प्रांत राष्ट्रीय कला मंच संयोजक विपुल सिंह राणावत,सोशल मीडिया संयोजक राजेश गायरी भाग संयोजक गणपत मेघवाल ,नगर मंत्री अर्पित वैष्णव , देवेंद्र सिंह , जिला समिति सदस्य रोहित वेष्णव,नगर सहमंत्री अंजली सोनी ,सूरज मेघवाल, इकाई अध्यक्ष अंकिता व्यास , मनोज धाकड, हंसराज खटीक, शिवाय गुर्जर, आदित्य मेनारिया, इकाई सह सचिव निकिता वेद, नगर खेल संयोजक राजेश्वरी सेन, कीर्ति कंवर भाटी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
