views

सीधा सवाल। कपासन। स्थानीय विद्यालय पीएम श्री राजकीय महाराणा उच्च माध्यमिक विद्यालय कपासन में आज 25 जुलाई को हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत पौधे वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष विकास बारेगामा एसडीएमसी सदस्य विधायक प्रतिनिधि एवं मुख्य अतिथि राधेश्याम वैष्णव बार एसोसिएशन अध्यक्ष कपासन रहेे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेश शर्मा अधिवक्ता नगर पालिका कपासन राजकीय अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह राठौड़ थे,इस अवसर पर अतिथियों ने पौधारोपण हेतु छात्र छात्राओं को पौधे वितरित किए।अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। विद्यार्थियों को पौधों की सुरक्षा का दायित्व निर्वाह करने के लिए शपथ भी दिलाई एवं पर्यावरण हेतु वृक्षारोपण का महत्व बताया,प्रधानाचार्य सैयद इरफान अली द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान एवं आभार व्यक्त किया गया।
