views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। राजस्थान की गोशालाओं को भूमि आवंटन नही होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था । इसको लेकर राज्य सरकार ने भूमि आवंटन को लेकर सरलीकरण कर गोशालाओ को बड़ा तोहफा दिया है । जानकारी में श्याम लाल चौबीसा ने बताया कि राजस्थान की समस्त गौशालाओं को भूमि आवंटन की सर्वत्र समस्याओं को देखते हुए सरकार ने निर्णय किया है कि गोचर पर गाय का अधिकार है और गोचर में से गौशाला संचालन के लिए भूमि आवंटन की जाएगी। प्राणी मित्र श्याम लाल चौबीस प्रदेश मंत्री राजस्थान गऊ सेवा समिति,अध्यक्ष उदयपुर जिला गौशाला ने राजस्थान सरकार के द्वारा गोवंश की रक्षा की कड़ी में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए भूमि आवंटन का जो निर्णय लिया है उसके लिए समस्त गोवंश राजस्थान सरकार का धन्यवाद प्रकट करती है। प्रदेश में कई गौशालाएं चारागाह पर संचालित है उन्हें बार-बार नोटिस के माध्यम से परेशानी का सामना करना पड़ता था सरकार ने सुगम रास्ता निकाल कर गौ माता के अधिकारों का उपयोग किया है । इसके चलते क्षेत्र की समस्त गोशालाओ के अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी तथा समस्त गोभक्त ने राज्यसरकार का धन्यवाद आभार ज्ञापित किया ।
